सुल्तानपुर। जिले की सदर तहसील के बबुरी ग्राम पंचायत निवासिनी प्रतिमा सिंह ने नवंबर माह 2022 के प्रथम तहसील संपूर्ण समाधान दिवस पर पहुंच कर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए कहा है कि बबुरी गांव के ही कुछ दबंग व्यक्तियों द्वारा तहसील के जिम्मेदारों को हमवार करते हुए गांव में स्थित सरकारी जमीन के गाटा संख्या-375, 376, 377 तथा गाटा संख्या 387 के अलावा कुछ अन्य खातों की जमीन पर भी अवैध कब्जा कर वर्षों से कई बीघा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर खेती की जा रही है।
प्रतिमा सिंह द्वारा सरकारी जमीन को दबंगों के कब्जे से अविलंब मुक्त कराने की मांग की गई है और सरकारी जमीन पर बोई गई धान की फसल को अपने कब्जे में लेकर नीलाम कराकर धन को ग्राम पंचायत के खाते में जमा कराने की पुरजोर मांग की गई है। प्रतिमा सिंह के शिकायती पत्र को गम्भीरता से लेते हुए डीएम रवीश गुप्ता ने एसडीएम सदर सीपी पाठक को तत्काल कार्यवाही करने का आदेश दिया है, सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बबुरी निवासिनी प्रतिमा सिंह ने सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस पर डीएम रवीश कुमार गुप्ता को गांव के दबंगों विजयपाल सिंह, चन्द्रपाल सिंह पुत्रगण दुर्गा बक्श सिंह पर गांव स्थित कई गाटा संख्या में मौजूद सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर उस पर खेती करने का गम्भीर आरोप लगाया है।
उन्होंने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि गांव के उपरोक्त दबंगों ने तहसील प्रशासन में मौजूद कुछ जिम्मेदारों को हमवार कर गांव स्थित कई बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर उसमें वर्षों से खेती की जा रही है। उन्होंने यह भी लिखा है कि वर्तमान समय में उक्त जमीन पर धान की खेती की गई है। प्रतिमा सिंह ने जिलाधिकारी से सरकारी जमीन पर तैयार की गई धान की फसल को कुर्क कर या नीलम कर धन को ग्राम पंचायत के एकाउंट में जमा कराने की मांग की है।
डीएम रवीश गुप्ता ने शिकायती पत्र को गम्भीरता से लेते हुए सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को अपराध मानते हुए एसडीएम सदर सीपी पाठक को सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराकर उस पर तैयार धान की फसल को कर्क करने का आदेश देने के साथ ही अवैध कब्जेदारो के खिलाफ विधिक कार्यवाही करने का आदेश दिया है।