सुलतानपुर: भाजपा पर जमकर बरसे ओवैसी

सपा बसपा व कांग्रेस को मुस्लिम वोटों का बताया दलाल

चुनावी जनसभा में बोलते ओवैसी

सुलतानपुर। जिले में एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असुदद्दीन ओवैसी सुलतानपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी मिर्जा अकरम बेग के समर्थन में शहर के खुर्शीद क्लब के मैदान में जनसभा को सम्बोधित  किया। एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा के एक नेता 12वीं के बाद इंटर मीडियट में लैपटॉप बांट रहे हैं और दूसरे नेता बौखलाहट में गर्मी में ठंढक बढ़ा रहे हैं। गर्मी में बर्फ का एहसास कराने का आश्वासन दे रहे हैं। उन्होंने सुलतानपुर विधानसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी अनूप संडा को कहा कि उनका नाम अनूप संडा नहीं है, बल्कि उनका नाम ’रंगीला’ है। एआईएमआईएम नेता ओवैसी ने कहा कि रंगीला पर तीन तलाक का कानून लागू नहीं होता। ओवैसी ने सपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सपा को अल्पसंख्यकों की दलाल पार्टी करार देते हुए सावधान रहने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि मजलिस अल्पसंख्यकों की हिस्सेदारी की दावेदारी कर रही है। असुदद्दीन ओवैसी ने अपने संबोधन में सपा, बसपा, कांग्रेस को मुस्लिम वोटों का दलाल बताया।

  एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिम वोटरों को सावधान करते हुए गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि विरोधियों को डराया जा रहा है। चाहे जो भी हो जाय, मैं डरने वाला नहीं हूं। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह पर व्यंग्य करते हुए कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह 12वीं के बाद इंटर में लैपटॉप दे रहे हैं, दूसरे गर्मी में सर्दी बढ़ा रहे हैं और बर्फ जमा रहे हैं। हमेशा चर्चा में रहने वाले सपा के पूर्व विधायक एवं सपा प्रत्याशी अनूप संडा को ’रंगीला’ का नया नाम दिया,  कहा कि तीन तलाक का कानून रंगीला पर नहीं लागू होता । जनसभा को खिताब करते हुए उन्होंने कौम को सपा से बचने की सलाह देते हुए कहा कि सपा मुस्लिमों के वोटों की दलाली करती है। उन्होंने आगे कहा कि जो मजलिस के अल्पसंख्यक सपा की हिस्सेदारी दावेदारी कर रहे हैं, उनसे सावधान रहने की जरूरत है । सपा, बसपा और कांग्रेस मजलिस का सौदा करके मुस्लिम वोटों की दलाली कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन