सुल्तानपुर। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित द्वारिकागंज चौकी प्रभारी ने भद्र ट्रेवल्स की एक बस को सीज कर दिया है। चैकी प्रभारी बबलू जायसवाल ने कटका खानपुर मे पुलिस अधीक्षक डा0विपिन कुमार मिश्र के आदेशानुसार डग्गामार वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।
इसी दौरान एक बस जिसका नंबर यपूी 44 टी 9797 है जिसको परमिट न होने की दशा मे सीज कर दिया। उक्त कार्यवाही को लेकर डग्गामार वाहन चालकों में हड़कम्प मचा हुआ है।