सुलतानपुर : पंजाब जीत पर सीवाईएसएस ने निकाला तिरंगा यात्रा

तिरंगा यात्रा निकालते सीवाईएसएस के लोग  

सुलतानपुर। शनिवार 12 आर्च को  आम आदमी पार्टी की छात्र विंग सीवाईएसएस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सौरभ मिश्र के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजनं हुआ। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सौरभ मिश्र ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के जीत की खुशी पर तिरंगा यात्रा निकाल कर सुलतानपुर वासियों को जागरूक किया गया कि शिक्षा और रोजगार स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा मुद्दा है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश की जनता 5 किलो गेहूं और एक किलो नमक और चने पर वोट किया हैं। सौरव मिश्रा ने बताया कि पंजाब के लोग आम आदमी पार्टी के साथ में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और आने वाले समय में राष्ट्रीय अध्यक्ष  अरविंद केजरीवाल भारत के प्रधानमंत्री का शिक्षित चेहरा होगा। संविधान के रास्ते पर जो भी चलेगा एक न एक दिन उसे जीत जरूर मिलेगी। उत्तर प्रदेश में किसी भी सरकारी विभाग में आप देखेंगे तो योगी आदित्यनाथ की फोटो जरूर लगी होगी।

वहीं पर कल राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो वायरल किया था कि जिसमें पंजाब के किसी भी सरकारी दफ्तर में किसी भी राजनेता की फोटो नहीं लगेगी और उन्होंने बताया कि अगर फोटो लगेगी तो सिर्फ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और शहीद ए आजम भगत सिंह की लगेगी। इस मौके पर उपस्थित शीतला प्रसाद पांण्डेय ने कहा कि निर्वाचन आयोग शांति पुण्य व्यवस्था करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। इस मौके पर सैकड़ो छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi