सुल्तानपुर : पुलिस लाइन और पुलिस स्टेशनों पर दिलाई गई शपथ

सुल्तानपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा संविधान निर्माता डा0 भीमराव अंबेडकर की जयन्ती के अवसर पर गुरूवार को संविधान की प्रस्तावना को पढ़कर समस्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को देश की अखण्डता व एकता के प्रति शपथ दिलायी गयी। साथ ही अवगत कराया गया कि इस दिन को ’समानता दिवस व ज्ञान दिवस’ के रूप में भी मनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि जीवन भर समानता के लिये संघर्ष करने वाले बाबा साहेब अम्बेडकर को समानता और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है। बाबा साहेब अम्बेडकर विश्व भर में मानवाधिकार आन्दोलन, संविधान निर्माता और उनकी प्रकाण्ड विद्वता के लिये जाने जाते है। यह दिवस उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है।

जनपद के समस्त थाना प्रभारियों, निरीक्षकों, थानाध्यक्षों द्वारा ’डॉ0 भीमराव अंबेडकर जयन्ती”’ के अवसर पर संविधान की प्रस्तावना को पढ़कर थाने के समस्त पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को देश की अखण्डता व एकता के प्रति शपथ दिलायी गयी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi Amethi में चलते-चलते मेन लाइन पटरी पर खराब हुई Train, रेलवे कर्मचारियों ने धक्का लगाया। Viral Video Kanpur: IIT कानपुर में आवारा कुत्ते का हुआ रोबोट कुत्ते से सामना #IITKanpur #Kanpur #Viral #robotdog Kanpur : SP MLA Irfan Solanki के खिलाफ आगजनी मामले में फैसला टला #sapa #irfansolanki #kanpur #MLA Sandeshkhali Case: ममता सरकार को हाईकोर्ट से लगा झटका #sandeshkhali #mamatabanerjee #highcourt