
सुल्तानपुर। लखीमपुर खीरी का शातिर बदमाश सुल्तानपुर में पुलिस मुठभेड़ के दौरान मारा गया। घटना लंभुआ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दियरा पुल के पास देर रात हुई, जहां पुलिस और बदमाश के बीच आमना-सामना हो गया।
पुलिस के अनुसार, चेकिंग के दौरान संदिग्ध युवक को रोकने का प्रयास किया गया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने घायल बदमाश को तत्काल लंभुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत नाजुक देखते हुए सुल्तानपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में चिकित्सकों ने जांच के बाद बदमाश को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान तालिब उर्फ आजम खां (26) पुत्र गफ्फार खान निवासी गौरिया, थाना फरधान, जनपद लखीमपुर खीरी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह शातिर किस्म का अपराधी था और उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज थे।
कोतवाली लंभुआ के प्रभारी निरीक्षक संदीप राय ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है। घटनास्थल से हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। पुलिस मृत बदमाश के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और पूरे घटनाक्रम की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
यह भी पढ़े : संभल SIR में गड़बड़ी या धोखाधड़ी? घर में बैठे लोग भी मतदाता सूची में गायब, अब डीएम ने कराई क्रॉस-चेकिंग










