
Sultanpur : बल्दीराय तहसील क्षेत्र में जिला कृषि अधिकारी सदानन्द चौधरी के नेतृत्व में उर्वरक दुकानों पर आकस्मिक छापेमारी की गई। टीम ने कुल नौ प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया और स्टॉक, बिक्री रजिस्टर एवं उर्वरक उपलब्धता की जांच की।
पारा बाजार स्थित अग्रहरि फर्टिलाइजर में यूरिया और सुपरफॉस्फेट उपलब्ध मिले, जबकि आईएफएफडी पटेला पर एनपीके समेत अन्य उर्वरक पर्याप्त मात्रा में पाए गए। वहीं राज एग्री जंक्शन गनापुर के संचालक ने दुकान बंद कर जांच से बचने की कोशिश की, जिस पर विभाग ने उसका लाइसेंस निलंबित कर दिया।
द्विवेदी फर्टिलाइजर चकटेरी पर निरीक्षण में 152 बोरी डीएपी और 23 बोरी पोटाश मिली। हालांकि बिक्री रजिस्टर नहीं भरा गया था, जिस पर विभाग ने संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया और मौके पर ही किसानों में डीएपी का वितरण कराया।
इसी तरह अरविंद फर्टिलाइजर द्वारा निरीक्षण में सहयोग न करने पर उसकी दुकान का भी लाइसेंस निलंबित कर दिया गया।
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है और किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुसार उर्वरक उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।










