Sultanpur : रेलवे सुरक्षा की लापरवाही, ट्रैक में फंसा युवक

Sultanpur : लखनऊ नाका स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। एक युवक का पैर अचानक ट्रैक में फंस गया। खुद को बचाने के लिए युवक ट्रैक पर लेट गया, तभी ऊपर से ट्रेन गुजर गई और उसका एक पैर कट गया। हादसे के बाद युवक बेसुध ट्रैक पर पड़ा रहा।

मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत रेलवे पुलिस को सूचना दी और आनन-फानन में युवक को सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्रॉसिंग पर लगातार हादसे हो रहे हैं। रेलवे के जवानों की ड्यूटी हटने के बाद हालात और बिगड़ गए हैं। उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष इसी स्थान पर ट्रेन का इंजन पलट गया था, जिसके बाद कुछ दिनों तक पुलिस का पहरा लगा, लेकिन आज भी क्षतिग्रस्त इंजन ट्रैक किनारे खड़ा दिखाई देता है।

ये भी पढ़ें: Jhansi : ऑपरेशन कन्विक्शन की उल्लेखनीय सफलता 27 माह में 1401 अभियुक्तों को सजा

Sultanpur : जिहादी साजिश रचते पकड़ा गया अकमल, एटीएस ने किया गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें