
सुल्तानपुर। हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा आरोपी पैरोल पर आकर पीड़ित परिवार को धमका रहा है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बल्दीराय थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बल्दीराय थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी पीड़ित मोहम्मद रज़ा पुत्र मोहम्मद अकरम अंसारी ने तहरीर में बताया कि उसके भाई अहमद रज़ा की हत्या 1 अक्टूबर 2018 को गांव के ही मोहम्मद आरिफ पुत्र मोहम्मद शराफत अंसारी ने की थी। इस मामले में आरोपी को अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
आरोपी हाल ही में कोर्ट से एक सप्ताह की पैरोल मिलने पर 14 नवंबर को गांव लौटा। 18 नवंबर की शाम वह पीड़ित के घर के सामने पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। अगले दिन भी उसने दोबारा धमकी दी कि अगर समझौता नहीं करोगे तो तुम्हें खत्म कर दूंगा।
पीड़ित का कहना है कि आरोपी का घर सामने ही होने के कारण परिवार में दहशत का माहौल है। थाना अध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने बताया कि आरोपी मोहम्मद आरिफ के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : पाकिस्तान में आत्मघाती आतंकी हमला! पेशावर में पैरामिलिट्री फोर्स के हेडक्वार्टर में घुसकर किया धमाका













