सुल्तानपुर। डेंगू बीमारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये सुलतानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह शुक्रवार को अचानक जिला अस्पताल पहुंच गए। इस दौरान प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 सी एल रस्तोगी के साथ नगर पालिका परिषद एवं मलेरिया विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर चिकित्सा, साफ सफाई और एंटीलार्वा छिड़काव की समीक्षा की।
जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका एवं मलेरिया विभाग के साथ की संयुक्त बैठक
बैठक के दौरान ही सभासदों ने विधायक विनोद सिंह को अवगत कराया कि पूरे नगर क्षेत्र में डेंगू के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। लेकिन नगर पालिका एवं मलेरिया विभाग निष्क्रिय बना हुआ है। समय से मोहल्लों में छिड़काव नही किया जा रहा है। सभासदों की शिकायतों पर विधायक जी का पारा गर्म हो उठा और उन्होंने मौके पर ही जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने नगर पालिका कर्मियों को चेतावनी दी कि रूटीन बनाकर मोहल्ले में एंटी लार्वा छिड़काव किया।
शाम 5 बजे से रात्रि 12 बजे तक प्रतिदिन छिड़काव किया जाय, ताकि डेंगू के प्रकोप को कम किया जा सके। विनोद सिंह ने साफ कहा कि आगामी 8 नवम्बर को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया जाएगा। साथ ही जो भी निर्देश दिए जा रहे इसकी समीक्षा की जाएगी और अगर लापरवाही मिली तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल, शशिकांत पाण्डेय, विनोद पाण्डेय, दिनेश चैरसिया समेत तमाम नेता सभासद एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इन्सेट-
जनता दरबार में क्षेत्र के लोगों से रूबरू हुए विधायक- जनता दरबार के जरिये सुलतानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह क्षेत्र से आए लोगों से मुलाकात कर क्षेत्र का हालचाल जाना। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि क्षेत्रीय लोगों को किसी प्रकार की समस्या न होने दे।ं यदि किसी प्रकार की समस्या हो तो तुरंत अवगत कराये। इस दौरान निजाम पट्टी के राम अवध मौर्य अपने सहयोगियों के साथ रास्ते के निर्माण हेतु अवगत कराया। इसके संबंध में जल्द से जल्द समाधान के लिए आश्वस्त किया । इस दौरान पूर्व प्रमुख प्रदीप सिंह, मायंग के प्रधान रामदेव निषाद, अलहदादपुर के प्रधान आदर्श पाण्डेय, अमऊजसापुर के प्रधान बबलू मिश्र, मंडल अध्यक्ष अखिलेश सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष रमापति मौर्य, अनिल सिंह सहित तमाम लोग पहुंचे।