Sultanpur : भगवा पर अभद्र टिप्पणी से बिफरे विधायक राजेश गौतम, वीडियो वायरल

  • कादीपुर कस्बे में विजयदशमी कार्यक्रम में विवाद, हंगामा

Sultanpur : कादीपुर में विजयदशमी के अवसर पर आयोजित अशोक विजयदशमी समारोह में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब शिक्षक नेता श्यामलाल निषाद ने अपने संबोधन के दौरान भगवा वस्त्र और उसे धारण करने वालों पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। बताया जा रहा है कि उन्होंने भाषण में “हरामी” शब्द का प्रयोग भगवा पहनने वालों के लिए किया, जिससे वहां मौजूद लोगों में रोष फैल गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक भगेलूराम और विशिष्ट अतिथि के रूप में कादीपुर विधायक राजेश गौतम मंच पर मौजूद थे।

शिक्षक नेता की टिप्पणी सुनते ही विधायक राजेश गौतम मंच पर पहुंचे और माइक छीनकर ऐसी अभद्र टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि भगवा का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मौके पर कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा, हालांकि बाद में उपस्थित गणमान्यजनों ने स्थिति को संभाला। इस दौरान उपस्थित जनसमूह ने भी शिक्षक नेता की टिप्पणी का विरोध किया। वहीं, कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें विधायक गौतम शिक्षक नेता से माइक लेकर सवाल करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो विजयदशमी के दिन का बताया जा रहा है। घटना के बाद हिन्दूवादी संगठनों में आक्रोश व्याप्त है। संगठनों ने शिक्षक नेता श्यामलाल निषाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें