Sultanpur : नवनिर्मित मार्ग का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे विधायक, निर्माण एजेंसी में मचा हड़कंप

Sultanpur : तहसील जयसिंहपुर क्षेत्र अंतर्गत गोसैसिंहपुर–बनी खालिसपुर–छीटेपट्टी संपर्क मार्ग पर चल रहे निर्माण कार्य का सोमवार को सदर विधायक राज बाबू उपाध्याय ने आकस्मिक निरीक्षण किया। विधायक के अचानक पहुंचने से निर्माण एजेंसी में हड़कंप मच गया।

निरीक्षण के दौरान विधायक ने सड़क निर्माण में किनारे की पटरियों पर कुछ कमियां पाईं, जिस पर वह नाराज हो गए। उन्होंने मौके पर ही निर्माण एजेंसी को बुलाकर कड़ी हिदायत दी कि सड़क निर्माण कार्य गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए किया जाए, अन्यथा एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इस पर मौजूद निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि ने विधायक को आश्वस्त किया कि सड़क निर्माण में जो भी कमियां रह गई हैं, उन्हें 24 घंटे के भीतर पूरा कर दिया जाएगा।

इस मौके पर गुड्डू उपाध्याय, मुकेश तिवारी, जसवंत सिंह, महेश दिनकर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें