
Sultanpur : नगर के तिकोनिया पार्क में सोमवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत व्यापक हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी कुमार हर्ष और पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने कार्यक्रम में सक्रिय भाग लेकर समाज को बेटियों के सम्मान और शिक्षा के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम में एडीएम (एफआर) राकेश सिंह, सीओ सिटी प्रशांत सिंह और नगर कोतवाल धीरज कुमार भी उपस्थित रहे। हस्ताक्षर कर अधिकारियों ने लोगों को संदेश दिया कि बेटियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का पूरा सहयोग और परिवार से समर्थन मिलना चाहिए।
डीएम और एसपी ने परिजनों से अपील की कि वे अपनी बेटियों को पढ़ाई, खेल और करियर में अवसर दें, ताकि वे जीवन में शिखर तक पहुँच सकें। इस अभियान में स्कूली छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और अपने हस्ताक्षर के माध्यम से बेटियों के सशक्तिकरण को समर्थन दिया।