
Sultanpur : महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत नगर क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह ने शहर के विभिन्न स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को सुरक्षा, आत्मरक्षा और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सही कदम उठाने की महत्ता समझाई। उन्होंने कहा कि समाज के हर व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करना सभी की जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भागीदारी की और सवाल-जवाब के माध्यम से अपनी जिज्ञासाओं को साझा किया। अधिकारियों ने बच्चों को आत्मरक्षा के व्यावहारिक उपाय बताते हुए उन्हें सजग और आत्मविश्वासी बनने की प्रेरणा दी।
क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह ने कहा कि मिशन शक्ति का मुख्य उद्देश्य बच्चों और महिलाओं में सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाना और आत्मनिर्भरता की भावना को मजबूत करना है।












