सुलतानपुर : गायब युवती की नहर में उतराती मिली लाश

नहर में गोताखोरों को भी नहीं मिला था शव

दाऊदपुर पुल के करीब नहर की झाडि़यों में फंसी थी युवती की लाश

नहर में उतराती युवती की लाश

सुलतानपुर। जिले के थाना बंधुआ कला अंतर्गत दाऊदपुर पुल के समीप उस समय सनसनी फैल गई जब नहर के बहते हुए पानी में एक युवती की लाश दिखाई पड़ी। आपको बताते चलें कि बंधुआ कला थाना अंतर्गत मझना गांव के रहने वाले संतराम की पुत्री साधना उम्र लगभग 18 वर्ष अज्ञात कारणों से  घर से लापता हो गई थी। घरवालों के काफी खोजबीन करने पर चप्पल साइकिल नहर के किनारे मिलने से यह संदेह जताया जाने लगा कि हो सकता है युवती इसी नहर में गिरी हो। इसी को देखते हुए घर वालों एवं ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस चौकी अलीगंज थाना बंधुआ कला तथा आसपास के लोगों को दी। सूचना मिलते ही अलीगंज चौकी प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह अपने हमराहियों के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया। फिर गोताखोरों की मदद से  नहर में काफी देर छानबीन करने के बाद भी सफलता नहीं मिली थी। उसी युवती की लाश ातः 8 बजे के करीब दाऊदपुर पुल के करीब नहर की झाडि़यों में फंसी हुई दिखाई पड़ी। जिसकी सूचना अलीगंज चौकी प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह थाना बंधुआ कला को दी गई। अलीगंज चौकी प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से लाश को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi