Sultanpur : स्कूल के लिए जा रही गायब हुई छात्रा, लखनऊ रेलवे स्टेशन से हुई बरामद

  • परिजन में ख़ुशी व पुलिस ने ली राहत की सांस

Sultanpur : गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत अनुष्का वर्मा उर्फ दीपांशी 14 वर्ष पुत्री भारत वर्मा निवासी पिपरा 7:00 बजे घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी । इसी दौरान सहादपुर गांव के निकट एक जंगल के बीच से रोड निकला है जो उघरपुर बाजार के लिए जाता है यही से छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई छात्र की साइकिल और स्कूल का नेम प्लेट रोड पर गिरा पाया गया ।

जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने परिजनों को दी परिजनों ने छात्र को खोजबीन करना शुरू कर दिया और एक सूचना गोसाईगंज थाने पर दी। मामले की पुलिस जांच पड़ताल कर ही रही थी कि गायब होने के 6 घंटा बाद लखनऊ रेलवे स्टेशन पर मिली ।लड़की की मां ने बताया कि लड़की ने स्वयं मोबाइल पर हमें फोन करके बताया कि मैं लखनऊ में हूं उसकी मां ने लड़की से और कुछ पूछना चाहा तो वह कुछ बताने से लड़की ने मना कर दिया। मां का कहना है की लड़की जब घर पर आएगी तब सही पता चलेगा क्या मामला था और कैसे हमारी लड़की लखनऊ पहुंची है हम लोग लखनऊ जा रहे हैं लड़की को लाने ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें