Sultanpur : अपराध निरोधक समिति की बैठक, त्योहारों पर सुरक्षा और अफवाहों पर अंकुश की रणनीति

Sultanpur : डिहवा स्थित एक निजी मैरिज लॉन में रविवार को उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति, लखनऊ की बैठक संपन्न हुई। बैठक में आगामी दशहरा, दुर्गापूजा और मूर्ति विसर्जन जैसे पर्वों को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित रूप से संपन्न कराने के लिए रणनीति बनाई गई।

अपराध निरोधक समिति के जेल विजिटर अमर बहादुर सिंह ने बताया कि कोलकाता के बाद सुलतानपुर का दुर्गा पूजा महोत्सव पूरे भारत में अपनी विशेष पहचान रखता है। इसलिए जिले में त्योहारों को लेकर समिति पूरी तरह सक्रिय है और प्रशासन के साथ मिलकर शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने का कार्य करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि समिति सुलतानपुर की सभी पाँचों तहसीलों में सक्रिय है और हर स्तर पर प्रशासन का सहयोग करती है।

बैठक में समिति के पदाधिकारियों ने आगामी पर्वों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया। वहीं, हाल ही में जिले में रात के समय उड़ रहे ड्रोन को लेकर उठे सवालों पर भी स्पष्ट किया गया। बताया गया कि शासन स्तर से इन ड्रोन का प्रयोग नदियों का सर्वे करने के लिए किया जा रहा था। रात के समय ड्रोन उड़ाने का कारण यह था कि उस दौरान वातावरण शांत रहता है और शोर-शराबा नहीं होता, जिससे सर्वेक्षण बेहतर तरीके से किया जा सके। यह प्रक्रिया नदियों के बहाव को समझने और उन्हें आपस में जोड़ने जैसी दीर्घकालिक योजनाओं से जुड़ी है।

इस संदर्भ में यह भी उल्लेख किया गया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का सपना था कि भारत में सड़कों का जाल बिछाया जाए ताकि यातायात बाधित न हो और बाढ़ जैसी आपदाओं में नदियों को आपस में जोड़कर समस्या का समाधान किया जा सके। इसी दिशा में यह कार्यवाही की जा रही थी। हालांकि, कुछ असामाजिक तत्व इस प्रक्रिया को तोड़-मरोड़कर शासन और सरकार को बदनाम करने अथवा अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहे थे। अब ऐसी स्थितियों से बचाव के लिए रात्रिकालीन ड्रोन संचालन को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।

बैठक में सुरक्षा व्यवस्था पर ठोस रणनीति के साथ-साथ अफवाहों पर रोक लगाने और जनता को सही जानकारी देने पर भी जोर दिया गया।

इस दौरान मंडल उपाध्यक्ष अलीमुद्दीन, उपाध्यक्ष डॉ. आर.एन. सिंह, बालगोविंद मौर्य, पांचोपीरन चौकी सचिव मोहम्मद शफीक, मीडिया प्रभारी विनय सेन, अब्दुल हक, सिराज, इस्माइल, सुशील कनौजिया, आशीष तिवारी समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने प्रशासन के साथ तालमेल बनाकर जिले में सभी त्योहारों को शांति और आपसी सौहार्द के साथ मनाने का संकल्प लिया।

ये भी पढ़ें: Bahraich : बिजली का झटका लगने से बालिका की दर्दनाक मौत

सीएम धामी ने कहा, नकल माफिया ने रचा है प्रश्न पत्र लीक करने का षड्यंत्र

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें