सुलतानपुर : बड़ौदा यूपी बैंक की मुख्य शाखा नये भवन में स्थानान्तरित

नये शाखा भवन का उद्घाटन समारोह

सुलतानपुर। बड़ौदा यूपी बैंक की मुख्य शाखा ने मंगलवार से पोस्ट ऑफिस चौराहे के पास स्थित राम कली गर्ल्स इंटर कॉलेज के सामने नए भवन में कार्य शुरू कर दिया है। बड़ौदा यू पी बैंक के एरिया ऑफिस से आये प्रशासनिक प्रमुख उप महा प्रबंधक एमके हलधर ने फीता काट कर उद्घाटन किया। उदघाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय प्रबंधक लखवीर सिंह द्वारा की गई।

मुख्य अतिथि एम के हलधर, बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक लखबीर सिंह, मुख्य प्रबंधक लाल चन्द्र त्रिपाठी के साथ दीप प्रज्वलन एवं पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर ग्राहको और उपस्थित बैंक कर्मियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि ग्राहक भगवान स्वरुप है।ं इनकी सेवा हमारा धर्म है। मुख्य अतिथि ने बैंक कर्मियों से अपील की है कि वे ग्राहको के लिए समर्पित हो कर कार्य करें। भवन स्वामी अधिवक्ता प्रेमनाथ पाण्डेय ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तम ग्राहक सेवा दे कर इस बैंक का व्यवसाय तेजी से बढ़ाया जाएगा। शाखा के मुख्य प्रबंधक बृजेश कुमार शुक्ला ने बताया कि नए भवन में ग्राहकों के लिए लाकर सुविधा भी उपलब्ध’ है। साथ ही एटीएम की सुविधा भी शीघ्र मिलेगी। जिसका लाभ उठाया जा सकता है। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ की नेता मालती ने कहा कि ग्रामीण बैंक और अध्यापकों का दो दशक से अधिक समय का सम्बन्ध है। उन्होंने अपील किया कि अध्यापक बन्धुओं की समस्याओं को तत्परता से समाधान किया जाना चाहिए। इस मौके पर  क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य प्रबंधक लाल चन्द्र त्रिपाठी ने आए हुए सभी अतिथियों तथा ग्राहकों का स्वागत करते हुए उत्कृष्ट ग्राहक सेवा सुलभ कराने के लिए सभी को आश्वस्त किया। वरिष्ठ प्रबन्धक आनंद दूबे ने अतिथियों एवं ग्राहकों का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस मौके पर कई शाखाओं के प्रबंधक और ट्रेड यूनियन के नेता,  क्षेत्रीय कार्यालय से योजना विकास प्रबंधक जितेंद्र पाण्डेय, वरिष्ठ प्रबन्धक आशुतोष आनंद आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi Amethi में चलते-चलते मेन लाइन पटरी पर खराब हुई Train, रेलवे कर्मचारियों ने धक्का लगाया। Viral Video Kanpur: IIT कानपुर में आवारा कुत्ते का हुआ रोबोट कुत्ते से सामना #IITKanpur #Kanpur #Viral #robotdog Kanpur : SP MLA Irfan Solanki के खिलाफ आगजनी मामले में फैसला टला #sapa #irfansolanki #kanpur #MLA