
Sultanpur : बीएससी छात्र अमन यादव हत्या प्रकरण में पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है। फरार चल रहा मुख्य आरोपी दीपक यादव उर्फ़ राका पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल होकर दबोचा गया। वहीं, कर्तव्य में भारी लापरवाही के चलते चांदा थाना प्रभारी दीपेन्द्र विक्रम सिंह सहित पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
रविवार देर रात चांदा क्षेत्र में फरार अपराधियों की लोकेशन मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी की। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें आरोपी राका के पैर में गोली लगी। उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। अब तक इस केस में तीन आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं, जबकि अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है।
इस बीच, 6 दिसंबर की रात अमन यादव की अपहरण के बाद हुई हत्या से गांव में शोक और गुस्से का माहौल बना हुआ है। सोमवार सुबह साढ़ापुर गांव में हजारों लोग मृतक के घर पहुंचे। परिजनों ने स्पष्ट किया कि जब तक अपराधियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होती और प्रशासन की ओर से लिखित आश्वासन नहीं मिलता, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
मृतक के भाई ने मीडिया के सामने मांग रखी कि अपराधियों की संपत्ति पर बुलडोजर चले, शासन से आर्थिक मदद मिले और पूरे मामले की पारदर्शी जांच हो। परिजनों ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर बुलाकर लिखित आश्वासन देने की भी मांग की।
भारी जनदबाव और परिजनों के धरने के बीच पुलिस प्रशासन पर शीघ्र कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है। जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर उच्चाधिकारियों ने स्थिति पर कड़ी निगरानी शुरू कर दी है।














