Sultanpur : पथ-संचलन से गूंजा कामता गंज बाजार, राष्ट्र एकता व समरसता का विधायक ने दिया संदेश

Sultanpur : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आर.एस.एस.) के स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को न्याय पंचायत संसारपुर के अंतर्गत कामता गंज बाजार में भव्य पथ-संचलन का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक राजेश गौतम सहित स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में अनुशासनबद्ध ढंग से संचलन किया और राष्ट्र एकता, सामाजिक समरसता एवं सनातन संस्कृति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया। संचलन के दौरान “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” और “जय श्रीराम” जैसे गगनभेदी नारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।

स्वयंसेवकों के स्वागत में क्षेत्रीय नागरिकों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा की और जलपान की व्यवस्था भी की।
स्थानीय कार्यकर्ताओं ने बताया कि वर्ष 1925 से लेकर 2025 तक संघ ने समाज के हर वर्ग में राष्ट्रभावना और सेवा के संस्कार स्थापित किए हैं।

कार्यक्रम में संघ के अधिकारी, कार्यवाह, प्रचारक सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें