Sultanpur : राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार वाहन को न्यायाधीश ने दिखाई हरी झंडी

Sultanpur : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में कल, 13 दिसंबर को प्रातः 10 बजे आयोजित होने वाली “राष्ट्रीय लोक अदालत” के प्रचार-प्रसार के लिए आज, शुक्रवार को जनपद न्यायाधीश सुनील कुमार ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में रवाना किया।

जन-जागरूकता फैलाने के लिए जिला एवं सत्र न्यायालय के प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में चौपहिया और दोपहिया वाहनों की रैली सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक प्रचार के लिए रवाना की गई। इस मौके पर विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, अपर जनपद न्यायाधीश विजय कुमार गुप्ता और लोक अदालत के नोडल अधिकारी नीरज श्रीवास्तव समेत दर्जनों न्यायिक अफसर व कर्मचारी मौजूद रहे।

बाइक पर सवार दर्जनों पैरालीगल वॉलंटियर्स ने प्रचार के लिए पम्पलेट्स लगाकर प्रचार वाहन के साथ क्षेत्र में निकलकर लोगों को बताया कि कल, 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में शामिल होकर अपने मामलों और वादों का सुलह समझौते द्वारा निस्तारण करवाएं।

इस अवसर पर लीगल डिफेंस काउंसिल के तारकेश्वर सिंह और डिप्टी लीगल डिफेंस काउंसिल नागेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें