सुल्तानपुर। गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी से मनोनीत प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय जिले में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। जिले की सीमा में उनका भव्य स्वागत किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी में स्वागत सम्मान के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पार्टी के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद श्री राय अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।
कांग्रेस ने मोदी से मुकाबले का अवसर दिया यह मेरा सौभाग्य
मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय का काफिला दोपहर 12.30 बजे जिले की सीमा में प्रवेश किया। अमहट चैराहे पर प्रदेश सचिव राहुल त्रिपाठी, अनीस अहमद, फिरोज अहमद, योगेश प्रताप सिंह, बीएम यादव, जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा, युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुब्रत सिंह सनी, शहर अध्यक्ष नौशाद हुसैन खान, छात्र संगठन के अध्यक्ष मानस तिवारी समेत दर्जनों नेताओं ने प्रांतीय अध्यक्ष का स्वागत किया। अमहट चैराहे पर युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शकील अंसारी व पीसीसी सदस्य वरुण मिश्रा के नेतृत्व में स्वागत किया गया।
जिले में कांग्रेसियों ने किया भव्य स्वागत
मंडी मोड़ के पास सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष योगेश पांडेय की अगुवाई में पीसीसी सदस्य विजयपाल, तेज बहादुर पाठक, डीसी पांडेय, अनिल मिश्रा समेत दर्जनों नेताओं ने स्वागत किया। सब्जी मंडी में युवा नेता जीशान अहमद, मो0 सलमान, रामकुमार यादव, मीनू यादव, मोहिसिन, सलीम, महबूब माली की अगुवाई में सैकड़ों युवाओं ने प्रांतीय अध्यक्ष का स्वागत किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अजय राय ने कहा कि जिले के कांग्रेसियों के स्वागत से वह अभिभूत हैं काशी से लेकर सुलतानपुर तक कार्यकर्ताओं का उत्साह बता रहा है कि देश में कांग्रेस लौटने को बेताब है।
उन्होंने मंच से पीएम मोदी व बसपा सुप्रीमो पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजनीतिक व्यक्ति का लड़ना ही श्रृंगार है। उन्हें गर्व है कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें नरेंद्र मोदी के सामने लड़ने का अवसर दिया। जहां मोदी जी कहते हैं कि कांग्रेस मुक्त भारत बनाना है वही उन्हें आज सुलतानपुर ने बता दिया कि पैर टूटे होने के बावजूद छड़ी लेकर आज कांग्रेस का सिपाही मैदान में खड़ा है और इस कार्यक्रम का हिस्सा बना है। इसका मतलब साफ है कि कांग्रेस तेजी से आने जा रही है।
राहुल गांधी देश में वर्तमान नफरत बेरोजगारी और देश की संपत्ति बेचने के खिलाफ पूरे भारत को एकजुट करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकाले हुए है। यह देश के इतिहास की सबसे लंबी यात्रा है जो देश के भविष्य को बचाने की लड़ाई के रूप में कांग्रेस जनता के सामने रख रही है। उन्होंने वर्तमान समय की महंगाई भ्रष्टाचार लूट और प्रशासन द्वारा विपक्षियों को दबाए जाने के मामले को लेकर भी भाजपा पर तंज कसा।
धनबल से विपक्ष की सरकारों को गिराने का आरोप भी लगाया। उन्होंने बसपा सुप्रीमो पर निशाना साधते हुए कहा कि बसपा की सरकार के समय उन्हें मंत्री बनाने का न्योता मिला था, लेकिन उन्होंने यह कहकर मंत्री पद स्वीकार नहीं किया कि भ्रष्टाचार और धन लूटकर बसपा और बहन जी की तिजोरी भरना उनके जीवन का उद्देश्य नहीं।
उनके जीवन का उद्देश्य है कि वह जनता की सेवा करें। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और बसपा सुप्रीमो मायावती के बड़े-बड़े ऑफर ठुकरा कर कांग्रेस के परचम तले सेवा करने का विकल्प चुना। मंच पर जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा सिराज अहमद भोला समेत जिले के कांग्रेसियों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया वहीं सभासद अमोल बाजपेई वरुण मिश्रा बीएम यादव अनवर अहमद राजदेव शुक्ला, दिलीप मिश्रा ने स्मृति चिन्ह पटका देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महा सचिव जयप्रकाश पाठक ने किया । अध्यक्षता पूर्व जिला अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णु प्रकाश त्रिपाठी ने की।