सुलतानपुर : भाजपा की जीत में आईटी सेल एवं सोशल मीडिया की रही अहम भूमिका

भाजपा आई टी सेल के कार्यकर्ता

सुलतानपुर। जिले के 5 विधानसभा में से भरतीय जनता पार्टी ने 4 सीटों विजय पताका फहराने में सफल रही है। इस जीत में संगठन के रणनीतिकारों और नेताओं के साथ ही साथ भाजपा नेतृत्व ने डिजिटल वॉलंटियर्स की भी पीठ थपथपाते हुए उन्हें शा6बाशी दी। जो दिन में 6 बार सूचनाएं भेजते थे।

 भाजपा सुलतानपुर के सोशल मीडिया के जिला संयोजक कृष्ण कुमार गुड्डू सिंह ने बताया कि वॉर रूम से एक दिन में 6 बार सूचनाएं भेजी जाती थीं। इसके तहत सकारात्मक सूचनाएं, सरकार के 5 साल के काम, चुनावी सभा की बाइट, लाभार्थियों के अनुभव के साथ उनके जीवन में बदलाव, एक जिला एक उत्पाद की जानकारी, विपक्ष के नेताओं के बयान पर जवाबी स्टेटमेंट डिजिटल वॉलंटियर्स और आमजन को भेजने का काम किया जाता था। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की पूरी जानकारी सुलतानपुर के 5 विधानसभा के 2172 बूथ के मतदाताओं को बताई गईं। इसके अलावा बूथ स्तर तक वॉट्सऐप ग्रुप बनाए गए थे। उनसे उस बूथ क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को जोड़ा गया था। प्रत्येक ग्रुप में लगभग 150 लोग जुड़े थे। इसी तरह से हर विधानसभा में ब्रॉडकास्ट ग्रुप बनाए गए थे। सभी ब्रॉडकॉस्ट ग्रुप में 256 सदस्य जुड़े थे। उन्हें भाजपा के विकास कार्यों की जानकारी दी जाती थी और विपक्षियों के झूठ का पर्दाफाश किया जाता था।

   आईटी विभाग के जिला संयोजक संजय उपाध्याय ने बताया कि डिजिटल वॉर रूम से ही अपने कार्यकर्ताओं की रिपोर्टिंग भी ली जाती थी। भाजपा सुलतानपुर के आईटी विभाग और सोशल मीडिया के संयोजक पार्टी कार्यालय पर सभी कार्ययोजनाओं का क्रियान्वयन करते थे। योजना पर काम करने के पहले और बाद में रोजाना और सप्ताह में दो बार फीडबैक भी लिया जाता था। पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सूचना क्रांति के इस युग में चुनाव के समय में बीजेपी डिजिटल प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके पलक झपकते ही अपनी बात लाखों लोगों तक पंहुचा रहे थे। वहीं अन्य पार्टियों की हाईटेक व्यवस्था इस मामले में पीछे थी। रघुवंशी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव के दौरान आईटी सेल वॉर रूम के जरिए विपक्षियों पर लगातार आक्रामक रही। इसके साथ ही डिजिटल प्लेटफार्म पर लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व पर मतदान के लिए हमने लगातार जागरूकता कार्यक्रम भी जारी रखा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi Amethi में चलते-चलते मेन लाइन पटरी पर खराब हुई Train, रेलवे कर्मचारियों ने धक्का लगाया। Viral Video Kanpur: IIT कानपुर में आवारा कुत्ते का हुआ रोबोट कुत्ते से सामना #IITKanpur #Kanpur #Viral #robotdog Kanpur : SP MLA Irfan Solanki के खिलाफ आगजनी मामले में फैसला टला #sapa #irfansolanki #kanpur #MLA