सुलतानपुर : पुलिस का सघन यातायात अभियान, 3246 वाहनों पर गिरी गाज़

सुलतानपुर। जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर रोक और शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए सोमवार को पुलिस ने जिलेभर में व्यापक स्तर पर यातायात अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में यह अभियान शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक एक साथ चलाया गया।

इस सघन अभियान में क्षेत्राधिकारी बल्दीराय सौरभ सावंत, सीओ सिटी प्रशांत सिंह, सीओ विनय गौतम,नगर कोतवाल धीरज कुमार,यातायात प्रभारी निरीक्षक, सभी थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी तथा यातायात पुलिस बल सक्रिय रहे।कार्रवाई के दौरान दोपहिया पर तीन सवारी बैठाना, बिना हेलमेट वाहन चलाना, गलत दिशा में वाहन दौड़ाना और चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग न करना जैसी गंभीर लापरवाहियों पर विशेष ध्यान दिया गया।

इसके अलावा दोषपूर्ण या बिना नंबर प्लेट वाले वाहन, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बिना परमिट और फिटनेस के वाहन, सड़क पर ई-रिक्शा और टेम्पो खड़ा कर सवारी बैठाने तथा ओवरलोड वाहन चालकों पर भी पुलिस ने शिकंजा कसा।पूरे दिन चले इस विशेष अभियान में पुलिस ने कुल 3246 वाहनों के विरुद्ध एम.वी. एक्ट के तहत कार्यवाही की, जिससे यातायात नियम तोड़ने वालों में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़े : Dehradun Cloudburst : देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटने से तबाही, दो लोग लापता; कई दुकानें बही, टपकेश्वर मंदिर भी डूबा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें