
Sultanpur : सदर तहसील सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनसमस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर शिकायत का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से किया जाए, ताकि फरियादियों को शीघ्र राहत मिल सके।
डीएम ने कहा कि शासन की मंशा है कि जनता की समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर प्रभावी रूप से किया जाए। इसलिए अधिकारी मौके पर जाकर समस्याओं की वास्तविकता जांचें और समाधान में लापरवाही न बरतें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, मुख्य चिकित्साधिकारी भारत भूषण, डीएफओ अमित सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। समाधान दिवस में बड़ी संख्या में फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे, जिनमें कई प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही किया गया।
डीएम ने यह भी कहा कि ऐसे समाधान दिवसों का उद्देश्य जनता और प्रशासन के बीच संवाद को मजबूत करना है, ताकि विकास कार्यों और जनसेवा योजनाओं का लाभ सीधे लोगों तक पहुंच सके।
यह भी पढ़े : बॉक्स ऑफिस पर ‘कांतारा चैप्टर 1’ का जलवा, वीकेंड से पहले ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री












