कूरेभार-सुल्तानपुर प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक आर जे मौर्या द्वारा शनिवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज, बुआपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय सीसीटीवी की निगरानी में श्रीमती संगीता गुप्ता स0अ0, गोरे लाल स0अ0, नीलेश यादव प्रवक्ता कक्षा शिक्षण करते हुए पाये गये। सुनील कुमार यादव प्रवक्ता कंप्यूटर पर बच्चों की ई-मेल आईडी बना रहे थे। ध्रुव कुमार वर्मा स0अ0 और सुश्री संध्या क0स0 अवकाश पर थे।
मौर्या द्वारा निरीक्षण के समय बच्चों से विषय से संबंधित प्रश्न पूछे गये, बच्चों नेे सभी प्रश्नो के उत्तर दिये। निरीक्षण के दौरान प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक आर0जे0मौर्य ने बच्चों से सवाल किया कि पढ़ लिख कर क्या बनोगे ? जिस पर बच्चों ने बताया कि आईएएस, टीचर, वैज्ञानिक और अधिकारी बनेंगे। विद्यालय की गुणवत्ता शिक्षा के लिए सभी शिक्षको और प्रधानाचार्य अब्दुल कादिर की प्रसंशा की। निरीक्षण के समय राजकीय इण्टर कालेज जजरही के प्रधानाचार्य सूर्यभान उपस्थित रहे।