सुलतानपुर : दिनदहाड़े टप्पेबाजों ने दुकान से उड़ाए कीमती गहने, मौके से एक आरोपी फरार

जयसिंहपुर-सुलतानपुर। ज्वैलरी की दुकान से सोने के जेवर लेकर भाग रहे एक टप्पेबाज को दुकानदारों ने घटनास्थल से लगभग 15 किलोमीटर दूर ग्रामीणों की मदद से दबोच लिया। वहीं उसका साथी भागने में कामयाब रहा। पकड़े गए टप्पेबाज को व्यापारियों ने पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

दूकान का निरीक्षण करते पुलिस के लोग

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार को दोस्तपुर थाना क्षेत्र के गोसैसिंहपुर बाजार में स्थित राजेंद्र आभूषण केंद्र पर शाम करीब चार बजे पहुंचे दो युवकों ने अपने आपको पुलिस कर्मी बताते हुए दुकानदार को विश्वास में ले लिया। इस बीच उनमें से एक ने ताबीज खरीदी। दुकानदार दूसरे ग्राहक को सामान दिखाने में व्यस्त हो गया। मौके का फायदा उठाकर उचक्कों ने दो जोड़ी झुमकी और दो जोड़ी सोने की बाली लेकर फरार हो गए। कुछ देर बाद जब दुकानदार को पता चला कि उसके जेवरात गायब हैं तो उसने बाइक लेकर उनकी तलाश शुरू की।

दुकानदारो ने एक को धर दबोचा, दूसरा फरार

दुकानदार राजेन्द्र ने घटना की जानकारी सेमरी बाजार के महमूदपुर बरदहिया में सूरज ज्वैलर्स के नाम से दुकान चला रहे भांजे को दी। इत्तेफाक से दोनों उचक्के सूरज की दुकान पर पहुंच गए और आभूषण दिखाने को कहने लगे तो आभूषण व्यापारी सूरज ने उन्हें जेवर दिखाने से मना कर दिया। जब वे वहां से निकले तो सूरज ने राजेन्द्र को पूरी बात बताते हुए अपने साथियों के साथ उनका पीछा करने लगा। जैस ही दोनो उचक्के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के पीढ़ी चैराहे पर पहुंचे ही थे कि पीछा कर रहे दुकानदारों ने एक टप्पेबाज को धर दबोचा। जबकि उसका दूसरा साथी भाग निकला।

पकड़े गए चोर को लोगों ने जयसिंहपुर पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने रात करीब आठ बजे गोसैसिंहपुर पहुंचकर राजेन्द्र की दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल की। पकड़ा गया आरोपित अपने आप को नग का व्यवसायी बता रहा है। पूंछतांछ में पकड़े गए टप्पेबाज ने अपने तीन पते बताये जिसमे जौनपुर, अजामगढ़ व फरुखाबाद बता रहा है। दुकानदार राजेन्द्र सोनी ने घटना की लिखित तहरीर दोस्तपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ देते हुए कार्यवाही की मांग की है।


इस संबंध में जयसिंहपुर कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर जाकर जांच पड़ताल की गई है। पकड़े गए व्यक्ति ने अपने तीन पते बताये हैं जिस पर पुलिस की तीन टीमें गठित कर पते की तस्दीक की जा रही है। वही दोस्तपुर थाना इंचार्ज श्यामसुंदर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पीडि़त दुकानदार की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi Amethi में चलते-चलते मेन लाइन पटरी पर खराब हुई Train, रेलवे कर्मचारियों ने धक्का लगाया। Viral Video Kanpur: IIT कानपुर में आवारा कुत्ते का हुआ रोबोट कुत्ते से सामना #IITKanpur #Kanpur #Viral #robotdog Kanpur : SP MLA Irfan Solanki के खिलाफ आगजनी मामले में फैसला टला #sapa #irfansolanki #kanpur #MLA