सुल्तानपुर। भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने बीती शाम विकास भवन के प्रेरणा सभागार में जिलाधिकारी समेत तमाम आलाधिकारियों के साथ एक बैठक की। मुख्य रूप से डेंगू महामारी को लेकर हुई इस बैठक में उन्होंने अब तक की सरकारी कार्यवाही से रोष व्यक्त किया। साथ ही पूरी सरकारी कार्यवाही की पोल आलाधिकारियों के सामने खोल दी।
विधायक की नाराजगी पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
विधायक श्री सिंह ने साफ कहा कि शुक्रवार को जिला अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों, नगर पालिका और मलेरिया विभाग के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिया गया था कि वार्डवार फागिंग कराई जाए ताकि डेंगू महामारी को फैलने से रोक लगाई जाए। वहां मौजूद अधिकारियों ने हां में हां मिलाया, लेकिन बैठक के बाद शाम को प्रगति जाननी चाही तो कुछ हुआ ही नही। उन्होंने जिलाधिकारी से साफ कहा कि जब रात को पता किया गया तो नगर पालिका की फॉगिंग मशीन खराब निकली, और मलेरिया विभाग की मशीन की पैकिंग तक खुली ही नही।
डेंगू महामारी पर सरकारी कार्यवाही की डीएम के सामने खोली पोल
मशीन चलाने वाले आदमी और उसमें पड़ने वाले केमिकल विभाग में उपलब्ध ही नही है। ऐसे में संबंधित अधिकारी फागिंग करवाने की बात कह कर केवल और केवल झूठ बोलते रहे। इसी को लेकर विधायक विनोद सिंह ने नाराजगी व्यक्त की। हालांकि विधायक विनोद सिंह की शिकायत का तत्काल जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया, फौरन संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि आप लोग तत्काल फागिंग शुरू करवाइये। बजट उपलब्ध करवाना मेरी जिम्मेदारी है। हर गली मोहल्लों में फागिंग करवाकर रिपोर्ट भेजिए, ताकि इस डेंगू महामारी पर रोक लगाई जा सके।
इस दौरान सीडीओ अंकुर कौशिक, एडीएम एफआर मनोज कुमार, स्वास्थ्य महकमे के प्रभारी, सीएमओ, सीएमएस, डीएसटीओ, जिला कृषि अधिकारी, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्यामेन्द्र मोहन, मलेरिया अधिकारी सहित तमाम जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। इसके पूर्व शनिवार को अपरान्ह विधायक विनोद सिंह ने पत्रकारों संग जिलापंचायत के सभागार में मीटिंग कर डेगू से बचाव के लिए किए जा रहे सरकारी प्रयासों के बारे में सच्चाई जानी उसके बाद देर शाम विधायक ने अधिकारियों संग बैठक की।