सुलतानपुर : आईजी अयोध्या ने जिला अस्पताल में किया रक्तदान शिविर का आयोजन

सुलतानपुर । किसी के जीवन की लौ खून की कमी से न बुझे। किसी का भी जीवन खतरे में न पड़े। इसके लिए आईजी अयोध्या कवींद्र प्रताप सिंह ने सुलतानपुर पुलिस के इतिहास में सबसे बड़ा जनहित का काम किया है। आईजी जोन अयोध्या के पुलिस महानिरीक्षक कवींद्र प्रताप सिंह के तत्वावधान में जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों ने रक्तदान कर मानवता की मिसाल कायम की।

पुलिस कर्मियों ने जरूरतमंदो का जीवन बचाने के लिए किया रक्तदान

रक्तदान शिविर का उद्घाटन करने के बाद पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या मण्डल केपी सिंह ने मौजूद पुलिस कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों और उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोग बच्चो के लिये विद्यादान कीजिए, बड़ों के लिये सेवादान कीजिए, समाज के लिए योगदान कीजिए, लेकिन इन्सानियत के लिये रक्तदान करना आवश्यक है।

रक्तदान करती महिला पुलिसकर्मी

उन्होंने कहा कि खून के संकट से किसी जरूरतमंद की जान न जाने पाए, इस संकल्प के साथ में गुरूवार 31 मार्च को पुलिस विभाग द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आईजी जोन अयोध्या केपी सिंह ने कहा कि रक्तदान हमारे शरीर के लिए बहुत ही जरूरी होता है, और आपके खून से किसी व्यक्ति की जान बच सकती है। रक्तदान स्त्री या पुरुष कोई भी कर सकता है। कुछ व्यक्ति होते है जो रक्दान देने से डरते है। इसलिए समय-समय पर रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदान के महत्व को लोगों को समझाया जाता है। इससे लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ती है और वह रक्तदान करते है।

इसके पहले कवीन्द्र प्रताप सिंह पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या द्वारा जिला अस्पताल में फीता काटकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया। इसमें महिला एवं पुरुष पुलिस कर्मियों के अलावा कई स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य भी शामिल रहे। आईजी अयोध्या कवीन्द्र प्रताप सिंह, एसपी सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर राघवेंद्र चतुर्वेदी द्वारा रक्तदान शिविर में प्रतिभाग करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi Amethi में चलते-चलते मेन लाइन पटरी पर खराब हुई Train, रेलवे कर्मचारियों ने धक्का लगाया। Viral Video Kanpur: IIT कानपुर में आवारा कुत्ते का हुआ रोबोट कुत्ते से सामना #IITKanpur #Kanpur #Viral #robotdog Kanpur : SP MLA Irfan Solanki के खिलाफ आगजनी मामले में फैसला टला #sapa #irfansolanki #kanpur #MLA Sandeshkhali Case: ममता सरकार को हाईकोर्ट से लगा झटका #sandeshkhali #mamatabanerjee #highcourt