सुल्तानपुर : अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ने कसे मातहतों के पेंच

सुल्तानपुर। गुरूवार पुलिस अधीक्षक डा0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार में थाना प्रभारियों ध्थानाध्यक्ष तथा आईटी एक्ट के विवेचकगणों का ओआर किया गया। एसपी द्वारा सभी विवेचकों से लम्बित मामलो की विवेचनाओं व महिला अपराध सम्बंधी, पाक्सो एक्ट व अन्य पेण्डिंग एहकमात की अद्यतन स्थिति व गुणवत्ता के विषय में जानकारी ली गयी। उन्हें आदेशित किया गया कि लंबित समस्त विवेचनाएं गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द निस्तारित की जाएं।

एसपी द्वारा गोवध, पीडिता/अपह्रता की बरामदगी की घटनाओं की रोकथाम हेतु किये जाने एवं कस्बा व ग्रामीण इलाकों में रात्रि गश्त बढ़ाने, बैंक व लेनदेन वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने, संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने तथा प्रतिदिन बैंक ड्यूटी में जाने वाले कर्मचारियों को ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ करने, अवैध शराब के विरूद्ध निरंतर अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने, पीआरवी वाहनों की रैंडम चेकिंग कर उनकी सतर्कता का निरीक्षण करने के संबंध में दिशा-निर्देश दिये गए। गोष्ठी मे अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारीगण व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें