सुल्तानपुर : हिस्ट्रीशीटर ने अवैध असलहे से खुद को मारी गोली, मौके पर मौत

सुल्तानपुर। जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र के गलिबहा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक हिस्ट्रीशीटर ने अवैध असलहे से खुद को गोली मार ली। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

मृतक की पहचान दुर्गेश सिंह उर्फ मोनू (40) पुत्र नरेंद्र सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दुर्गेश का आपराधिक इतिहास रहा है और वह कई मामलों में नामजद था। शनिवार सुबह उसने अचानक कमरे में खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनते ही घरवालों ने कमरे में पहुंचकर देखा तो दुर्गेश खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था।

सूचना पर पहुंची कूरेभार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौके से एक अवैध तमंचा बरामद किया गया है।

थानाध्यक्ष कूरेभार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद गांव में सनसनी और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़े : साबह, मेरी पत्नी न तलाक दे रही न साथ देने को तैयार…! सीओ सदर बोली- ‘कायदे में रहोगे तो सोचूंगी’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें