
सुलतानपुर। जिले में व्यापारियों व आमजन पर लगातार हो रहे अत्याचार को लेकर अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी अब आंदोलन की राह पर है। पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता 18 सितंबर को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे।
पार्टी नेताओं का कहना है कि दोस्तपुर थाना क्षेत्र के गौसेसिंहपुर निवासी संतराम अग्रहरि हत्याकांड में मुख्य आरोपी अर्जुन पटेल की गिरफ्तारी अब तक नहीं की गई है और न ही उसकी अवैध संपत्ति पर प्रशासन ने कोई कार्रवाई की। इसी तरह चांदा थाना क्षेत्र के गारापुर निवासी व्यापारी माखनलाल गुप्ता के घर पर दबंगों द्वारा की गई तोड़फोड़ के मामले में भी पुलिस की लापरवाही सामने आई है।
वहीं, कुड़वार थाना क्षेत्र के बहलोलपुर में छात्रा के साथ हुए गैंगरेप व हत्या के मामले में अखिल भारतीय महिला समाज पार्टी के पदाधिकारी भी ज्ञापन सौंपेंगे और आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग करेंगे। पार्टी का कहना है कि अगर जल्द ही आरोपियों पर कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।