Sultanpur : जिले की चर्चित प्रतिष्ठान जय भारत इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर  जीएसटी अधिकारियों का ताबड़तोड़ छापा 

  • व्यवसाईयों में मचा हड़कंप एक सप्ताह के भीतर सबको मिलेगी नोटिस
  •  3 लाख की जीएसटी छिपाने का मामला 

Sultanpur : सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्रदेश के सभी जनपदों में जीएसटी के बकायेदारों की वसूली के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं उसी क्रम में उपायुक्त राज्य कर खंड एक एलएस शरण  स्वयं जीएसटी के बकाए  की वसूली के लिए सुपरमार्केट स्थित चर्चित प्रतिष्ठान जय भारत इलेक्ट्रॉनिक की दुकान का लगभग 3 लाख का जीएसटी उनके द्वारा छुपाया गया है जिस समय से जमा नहीं किया गया इसी तरह कई प्रतिष्ठानों पर जाकर के जीएसटी के बकाए को जमा करने का सख्त निर्देश देते हुए पत्रकारों से कहा कि करोड़ों रुपए की बकायेदारी सुल्तानपुर जनपद में जीएसटी की है जिसके वसूली के लिए यह कार्यवाही सुनिश्चित कराई जा रही है।  

गुरु नानक देव रोड पर स्थित सुखमणि फॉर्म को अमीन की उपस्थिति में कुर्की की कार्रवाई करते हुए चीज कर दिया गया है बृहस्पतिवार की सुबह 11:00 बजे सुपरमार्केट स्थित जय भारत इलेक्ट्रॉनिक्स पर जीएसटी विभाग के अफसर की टीम एकाएक आ पहुंची विभागीय  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जीएसटी का लगभग 3 लाख से अधिक बकाया इनके ऊपर है उसे समय से ना जमा करना एवं अभी तक कोई अपील न करने पर उनके यहां जीएसटी के अफसर का छापा पड़ा और जल्द से जल्द बकाया  राशि को जमा करने का नियम अनुसार निर्देश अधिकारियों द्वारा दिया गया सहायक आयुक्त प्रशासन पंकज कुमार ने बताया कि जीएसटी के ऐसे बकायदार जो 2017-18 2018-19 19=  20  के जीएसटी के बकायेदार हैं और वह अपना बकाया नहीं जमा किए हैं उन्हें के यहां बकाया की वसूली के लिए छापे पड़ रहे हैं अगर यह बकायदार पैसा नहीं जमा करेंगे तो आरसी का

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें