
Sultanpur : शुक्रवार को जिले की अमहट हवाई पट्टी पर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का भव्य स्वागत किया गया। उनके आगमन की खबर मिलते ही क्षेत्र के श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिला।
जैसे ही बागेश्वर धाम सरकार का विमान अमहट हवाई पट्टी पर उतरा, बिजेथुआ महोत्सव के आयोजक विवेक तिवारी, भाजपा नेता रामचंद्र मिश्रा सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं और भक्तों ने फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया। पूरे परिसर में जय श्री राम और बागेश्वर धाम सरकार की जय के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।
हवाई पट्टी से रवाना होकर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सड़क मार्ग से बिजेथुआ धाम के लिए प्रस्थान किए, जहां वे धार्मिक अनुष्ठान और प्रवचन कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके स्वागत में जगह-जगह श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही।
प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। जिलेभर से भक्त बिजेथुआ धाम पहुंचने के लिए उत्साहित हैं, जहां बागेश्वर धाम सरकार का दिव्य दर्शन और प्रवचन सुनने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने की संभावना है।










