
Sultanpur : प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने अयोध्या के कुमारगंज में आयोजित कार्यक्रम में जिले के 100 आंगनवाड़ी केंद्रों को स्वास्थ्य एवं खिलौनों की किट वितरित की। इसमें बाल विकास परियोजना बल्दीराय से 50 और धनपतगंज से 50 आंगनवाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहीं।
बाल विकास परियोजना बल्दीराय से आंगनवाड़ी कार्यकत्री रेखा तिवारी, नरगेसवा की रामसवारी सझौवा और धनपतगंज से महमूदपुर की चिंता सिंह, धनजई की किरन शर्मा तथा रामनगर की लक्ष्मी गुप्ता को मां राज्यपाल महोदया ने मुख्य विकास अधिकारी सुल्तानपुर अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में किट वितरित की।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी, बाल विकास परियोजना अधिकारी अजीत कुमार, राजेंद्र प्रसाद, डीसी उमेश तिवारी, प्रमोद पांडे और बीसी दुर्गेश शुक्ला सहित कई आंगनवाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहीं।
यह भी पढ़े : Mathura : जाम से कराह उठा वृंदावन, भक्तों की यात्रा बनी परेशानी का कारण
यश का अगला धमाका: पीएस मिथ्रन के साथ साइंस-फिक्शन थ्रिलर, 2026 में शुरू होगी शूटिंग!