
Sultanpur : शहर के पल्टन बाजार में गुरुवार रात दबंगों द्वारा उत्पात मचाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि कुछ लोगों ने बाजार में जमकर तोड़फोड़ की, कई वाहनों के शीशे तोड़ दिए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर हमलावर फरार हो गए, लेकिन उनके दोबारा लौटने की बात से स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों में भय का माहौल बना रहा।
पीड़ित उमर फारुक ने कोतवाली नगर में दी गई तहरीर में बताया कि 8 जनवरी की शाम करीब 7 बजे धरहों निवासी आरिफ हाशमी अपने दो अन्य साथियों के साथ उनकी ‘अल्फा साइन’ नामक दुकान में घुस आया। आरोप है कि हमलावरों ने गाली-गलौज करते हुए दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी और सामान क्षतिग्रस्त कर दिया।
घटना का विरोध करने पर हमलावरों ने आसपास खड़ी दो गाड़ियों को लाठी-डंडों से तोड़ दिया।
उमर फारुक ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने जानबूझकर दुकान को भारी नुकसान पहुंचाया और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने पुलिस से प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है, ताकि वे बिना भय के अपने व्यवसाय का संचालन कर सकें।
कोतवाली पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान जुटाए जा रहे हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।











