
Sultanpur : उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के चांदा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे अभिरक्षा में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पकड़ा गया आरोपित अमन यादव हत्याकांड में शामिल था।
अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने शनिवार को बताया कि चांदा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि अमन यादव हत्याकांड से जुड़े दो अभियुक्त बाइक से कहीं भागने की फिराक में हैं। पुलिस टीम की घेराबंदी में बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई।
इस मुठभेड़ में बदमाश पवन यादव के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। उसका एक साथी भागने में सफल रहा। गिरफ्तार आरोपित सूलतानपुर जिले के नरैनी सफीपुर का रहने वाला है। उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया है।
उल्लेखनीय है कि चांदा थाना क्षेत्र में अमन यादव का 6 दिसम्बर को अपहरण कर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ चांदा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के सफल अनावरण के लिए टीम गठित की गई थी। पुलिस ने इस हत्याकांड में पहले ही पांच नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था। पवन यादव इस मामले में गिरफ्तार होने वाला छठा आरोपित है।
यह भी पढ़े : स्टेडियम में बवाल से पहले शाहरुख खान से मिले लियोनेल मेसी, बेटे अबराम ने भी दिया पोज










