
Sultanpur : गोसाईगंज थाना क्षेत्र के कटका गांव में एक वृद्ध महिला के अचानक लापता होने से हड़कंप मच गया है। पीड़िता की बेटी मालती पत्नी रामअवता ने आरोप लगाया है कि 17 सितंबर की दोपहर करीब 3 बजे उनकी मां राजपती पत्नी सीताराम को अज्ञात लोग चारपहिया वाहन में बैठाकर ले गए। हैरानी की बात यह है कि परिजनों के अनुसार, घटना के वक्त पुलिस भी मौके पर मौजूद थी।
मालती का कहना है कि उन्होंने अगले दिन, 18 सितंबर को, थाने में प्रार्थना-पत्र देकर पूरे मामले की सूचना दी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। बेटी ने इसे अपहरण करार देते हुए अपनी मां की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है।
गौरतलब है कि इससे पहले मालती के भाई रवि के खिलाफ मु.अ.सं. 331/2025, धारा 87 और 137(2) बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद से वह भी गायब है। बहन मालती ने इस पूरे घटनाक्रम को सोची-समझी साजिश बताते हुए निष्पक्ष जांच और मां की सुरक्षित बरामदगी की मांग की है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने समीर मोदी की जमानत याचिका का विरोध किया
Ballia : प्रधानाध्यापक को गोली मारने वाला एक बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार