
Sultanpur : सुल्तानपुर में कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के मुख्य चौराहे पर मंगलवार रात करीब 8:30 बजे दो गुटों में जमकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष की ओर से फायरिंग कर दी गई, जिसमें तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक युवक को भी गोली लगी है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
गोली लगने से घायल मोहम्मद नईम (25), एहसान (19) और उज्ज्वल सिंह (22) को हालत गंभीर होने पर लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। वहीं, शाहरुख नामक युवक का उपचार सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज में जारी है।

घटना की जानकारी पाकर डीएम कुमार हर्ष और एसपी कुंवर अनुपम सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि दुर्गापुर प्रधान वीरेंद्र सिंह के पुत्र अमित सिंह और शाहरुख के बीच पुराना विवाद चल रहा था। मंगलवार को जब दोनों पक्ष आमने-सामने आए, तो स्थिति बिगड़ गई और गुटबाजी के बीच फायरिंग हो गई। इस दौरान, बीच-बचाव करने पहुंचे उज्ज्वल सिंह भी गोली लगने से घायल हो गए।
चौराहे पर लगभग 15-20 मिनट तक तनाव की स्थिति बनी रही। मौके पर सीओ कादीपुर विनय गौतम और एसएचओ श्याम सुंदर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और हालात को नियंत्रित किया। इधर, अस्पताल में भी एसडीएम सदर बिपिन द्विवेदी, सीएमओ भरत भूषण और सीओ सिटी प्रशांत सिंह ने पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया।
यह भी पढ़े : वनडे में दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली भारतीय गेंदबाज बनीं दीप्ति शर्मा