सुलतानपुर : कादीपुर चौराहे पर फायरिंग, तीन युवक घायल, मुठभेड़ में दो आरोपी गिरफ्तार

सुलतानपुर। थाना कादीपुर क्षेत्र के कादीपुर चौराहे पर मंगलवार की रात लगभग 8:45 बजे दो पक्षों में विवाद के बाद जमकर फायरिंग हुई। अवैध असलहे से की गई गोलीबारी में तीन युवक घायल हो गए। घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई है।

घायलों में उज्जवल सिंह (27) पुत्र जय प्रकाश सिंह निवासी विवेकानन्द नगर, नईम अहमद (34) पुत्र फुन्नन घोसी निवासी जवाहरनगर और एहसान (19) पुत्र छुट्टन निवासी घोसी शामिल हैं। इस घटना को लेकर पीड़िता आसमा पत्नी शरीफ निवासी गोपालपुर नमाजगढ़ ने थाने में तहरीर दी। उसके आधार पर पुलिस ने आरोपी अंकित सिंह (28) पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी जलालपुर, शनि सिंह (29) निवासी धूरीपुर, राहुल राजपूत (30) पुत्र राजनरायण निवासी जलालपुर व दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया।

पुलिस टीम ने दबिश देकर घेराबंदी की तो आरोपी भागने की फिराक में थे। इस दौरान अभियुक्तों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें अंकित सिंह और राहुल राजपूत के पैर में गोली लगी। दोनों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मौके पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

यह भी पढ़े : बाबा के पासवर्ड से खुले गंदे चैट, छात्राओं से चैतन्यानंद बोला- ‘दुबई के शेख को सेक्स पार्टनर चाहिए… तुम्हारी दोस्त है?’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें