चार दुकान और एक पशुशाला समेत स्कूल मैजिक जलकर राख
जयसिंहपुर-सुलतानपुर। जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में आग लगने से चार दुकान समेत एक पशुशाला जलकर राख हो गई। वही घटना में पशुशाला के बगल खड़ी एक स्कूल वाहन मैजिक भी आग की चपेट में आने से जलकर खाक हो गई। हालाकि दोनों घटनाओं में किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई।
पहली घटना बीती शनिवार की रात बगियागांव-पीढ़ी मार्ग पर बरसोमा गांव के नन्दीधाम चौराहे पर छप्पर के नीचे गुमटी रखकर लोग चाय-समोसा, अंडा, पान की दुकान चलाते हैं। शाम को दुकान बंद कर दुकानदार अपने घर चले गए। रात करीब 8.30 बजे अज्ञात कारणों से छप्परनुमा दुकानों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पलक झपकते ही चाय, पान, समोसे और अंडे की दुकान जलकर राख हो गई। आग की लपटों को उठता देख आशापुर, बगियागांव और डोमनपुर गांव के लोग भाग कर घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने निजी संसाधनों से आग पर काबू पाया। अग्निकांड में हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। ग्राम प्रधान राजू वर्मा ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अग्निकांड में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। आग बुझने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची।आग लगने से साटा रामापुर निवासी भवानीफेर की चाय पान की गुमटीनुमा दुकान, कारेबन गांव निवासी गंगाराम की चाय और सायकिल की दुकान, साटा गाँव निवासी माता प्रसाद की अण्डे की गुमटी व रामजीत चौबे की पान की गुमटी जलने से लाखों का सामान जलकर राख हो गए।
वहीं दूसरी घटना, तहसील क्षेत्र के सूबेदार का पुरवा (रवनिया) गांव निवासी राम सरदार पांडे पुत्र स्व. शिवगंगा दिन पांडे के छप्परनुमा पशुशाला में रविवार को अपरान्ह करीब 3 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की लपटों को उठता देख पारिवारिक जनों ने शोर मचाया तो ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। निजी संसाधनों से कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। लेकिन इस बीच बगल के छप्पर में खड़ी हीरालाल यादव की मैजिक वाहन जलकर राख हो गई। बताया जाता है कि हीरालाल यादव मैजिक वाहन विद्यालय में अटैच किए थे। अवकाश होने की वजह से उन्होंने अपनी गाड़ी राम सरदार के यहां खड़ी की थी। राहत की बात रही कि पशुशाला में जिस समय आग लगी थी। उस समय मवेशी बाहर बंधे थे। जिससे बड़ी घटना होने से बच गई। दोनों घटनाओं में सूचना के काफी देर बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था। खबर लिखे जाने तक कोई भी राजस्व कर्मी घटना स्थल पर नही पहुंचा था।