सुलतानपुर। कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत शास्त्री नगर मोड़ के पास स्थित एक कुर्सी व गद्दे के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि आग की लपटों और धूएं के उठे गुबार से अगल-बगल के इलाके में दूर-दूर तक कुछ दिखाई नहीं दे रहा था।
दमकल कर्मियों ने तीन घण्टे में आग पर पाया काबू
आग इतनी भीषण थी कि आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची 8 दमकल की गाडि़यों को आग पर काबू पाने के लिए तीन घंटे लग गए। जब तक दमकल की गाडि़यां आग पर काबू पातीं, तब तक धू धू कर लाखों रुपए कीमत के सामान जलकर राख हो गये थे। वही पुलिस घटना को संदिग्ध मानते हुए पूरे मामले की जांच कर रही है। घटना कोतवाली नगर के शास्त्री नगर खैराबाद मोहल्ले की है।
धू धू कर जलता एके स्टील फर्नीचर का भवन
यहां पर चार मंजिला इमारत में मोहम्मद अहमद की एके स्टील फर्नीचर की शॉप और गोदाम है। स्थानीय लोगो के अनुसार दोपहर करीब 1.30 बजे के आसपास शॉर्ट सर्किट से बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर बने गोदाम में आग लग गई। एकाएक आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते इसमें रखी कुर्सियां और गद्दे आदि जल कर खाक हो गए। आग लगने की सूचना स्थानीय लोगो ने पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दिया। फायर बिग्रेड टीम को जैसे ही सूचना मिली तत्काल दो दमकल मौके पर पहुंची। स्थानीय कोतवाली की पुलिस भी मौके पर पहुंची और प्रयागराज-अयोध्या रोड पर आवागमन बंद करा दिया गया।
आग लगने के कारणों की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
आग इतनी भीषण थी कि आग की लपटों और उठते धूएं के गुबार के कारण कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। फायर ब्रिगेड की टीम बगल की बिल्डिंग से किसी तरह ऊपर पहुंची और आग पर काबू पाना शुरू किया। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से कितने का नुकसान हुआ और आग कैसे लगी, हर पहलू पर पुलिस पड़ताल कर रही है।