Sultanpur : विभिन्न समस्याओं को लेकर किसान संगठन ने धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Sultanpur : सोमवार को जयसिंहपुर तहसील मीटिंग हाल के निकट तहसील प्रांगण में दर्जन से अधिक किसान संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने खाद, बीज, पानी और ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में अनियमितताओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया।

धरने के बाद संगठन के अध्यक्ष रामप्रसाद तिवारी ने 8 सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम को सौंपा और कहा कि तहसील के कानूनगो व लेखपाल द्वारा भारी अनियमितता की जा रही है। उनके अनुसार, इनके द्वारा कोई भी कार्य बिना सुविधा शुल्क लिए नहीं किया जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ लेखपाल किसानों के प्रार्थना पत्रों को 15 से 20 दिन अपने पास ही रखे रहते हैं और समय पर उनका निस्तारण नहीं करते।

रामप्रसाद तिवारी ने कहा कि अपात्र लोगों को भी लाभ मिल रहा है, जबकि जो पात्र हैं, उनके खिलाफ गैरजिम्मेदार कार्रवाई की जा रही है।

एसडीएम प्रभात सिंह ने संगठन को भरोसा दिलाया कि मामले की बिंदुवार जांच की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें