180 लीटर अवैध कच्ची शराब व 8 क्विण्टल लहन बरामद कर नष्ट की पांच भट्टियां
जयसिंहपुर-सुलतानपुर। यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहा प्रशासन सख्त हो गया है तो वही दूसरी तरफ आबकारी विभाग ने भी अपनी कमर कस ली है। आबकारी महकमा अवैध शराब कारोबारियों पर अपनी कड़ी नजर गड़ाए हुए है। जिससे अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
निर्वाचन अयोग, आबकारी आयुक्त, जिलाधिकारी सुलतानपुर व जिला आबकारी अधिकारी सुलतानपुर के निर्देश के क्रम में सकुशल चुनाव संपन्न कराए जाने हेतु आबकारी विभाग द्वारा क्षेत्र में लगातार दबिश दी जा रही है। जिसके तहत शुक्रवार को आबकारी निरीक्षक डॉ0 महेंद्र प्रताप वर्मा के साथ प्रवर्तन अलीगढ़ के आबकारी निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह मय स्टाफ द्वारा सदर विधानसभा क्षेत्र के फतेहपुर संगत, चपरवहा आदि गांवो में ताबड़तोड़ दबिश दी गई। जहा से 180 लीव अवैध कच्ची शराब बरामद कर तीन अभियोग पंजीकृत किया गया। छापेमारी के दौरान 800 किलो लहन और पांच भट्टियां मौके पर नष्ट की गई। इसी के साथ सुलतानपुर से बलिया व अयोध्या से प्रयागराज राजमार्ग पर वाहनों की चेकिंग भी की गई।