
Sultanpur : नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित पर्यावरण पार्क में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। सार्वजनिक उपयोग के लिए बना यह पार्क अब असुरक्षा का केंद्र बनता जा रहा है। इसी पार्क के पास दो युवकों निर्भय सिंह और अगम शुक्ला पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीताकुंड की ओर से अचानक पहुंचे हसनैन, अब्दुल मुजाहिद और उनके तीन अन्य साथियों ने लोहे की रॉड, लाठी-डंडों तथा ईंट-पत्थरों से दोनों युवकों पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पर्यावरण पार्क में नशेड़ियों और असामाजिक तत्वों की गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं, जिससे आमजन, विशेषकर युवाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। लोगों ने पार्क में नियमित पुलिस गश्त और निगरानी बढ़ाने की मांग की है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना शहर की कानून-व्यवस्था और सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। प्रशासन से अपेक्षा है कि ऐसे मामलों पर सख्त कदम उठाकर नागरिकों को सुरक्षित माहौल प्रदान किया जाए।










