Sultanpur : संदिग्ध परिस्थितियों में जला वृद्ध, इलाज के दौरान मौत

Sultanpur : शिवगढ़ थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में रविवार की देर रात एक वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, वृद्ध सोते समय आग की चपेट में आ गए। परिजनों ने गंभीर हालत में उन्हें लखनऊ ले जाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की बहू ने तहरीर देकर भतीजे पर जलाने का आरोप लगाया है। वहीं एसओ ज्ञानेश दूबे ने बताया कि जांच में मृतक का बेटा भी संदिग्ध पाया जा रहा है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। घटना के बाद गांव में दहशत और सनसनी का माहौल है।

ये भी पढ़ें: Sitapur : नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण किया
परेशान न हों, इलाज में मदद करेगी सरकार : मुख्यमंत्री

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें