सुलतानपुर : सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है शिक्षा- अरुण वर्मा

दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत करते विशिष्ट अतिथि

शान्ती परागदीन जू0 हा0 बाहरपुर लहौटा में हुआ आठवां वार्षिकोत्सव  

जयसिंहपुर-सुलतानपुर। महाशिवरात्रि के पर्व पर जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र में स्थित शान्ती परागदीन एजुकेशनल एकेडमी बाहरपुर लहौटा में बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ आठवां वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर मेला और विशाल भंडारे का भी आयोजन विद्यालय परिवार द्वारा किया गया। जिसमें क्षेत्र के हजारों लोग शामिल हुए।

शान्ती परागदीन एजुकेशनल एकेडमी की स्थापना प्रबंधक अरुण कुमार प्रजापति ने अपनी माता शान्ती देवी और पिता परागदीन के नाम पर आठ साल पहले महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर की थी। विद्यालय के आठ साल पूरे होने पर विद्यालय परिवार की तरफ से वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चो द्वारा विविध कार्यक्रम प्रस्तुत कर क्षेत्र से आये हुए लोंगो का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वन्दना ‘वीणा के बधइया सातों सुर के रचौया’ से की गई। इसके बाद विद्यालय में आये हुए अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत ‘सुस्वागतम घर मंदिर से नही कम जहां रख दो कदम’ की प्रस्तुति विद्यालय के बच्चों द्वारा दी गई, जिसको लोंगों ने खूब सराहा। विद्यालय के बच्चों ने एकांकी नाटक, देवी गीत, एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो की मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी का दिल जीत लिया। विद्यालय के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधानसभा के पूर्व विधायक अरुण वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अजय कुमार सिंह प्रबंधक राम बरन पीजी कालेज बिभारपुर रहे। वही मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अरुण वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं हमेशा शिक्षा के लिए प्रयासरत रहा हूँ और क्षेत्र की विकास के लिए हमने हमेशा जोर दिया है। शिक्षा ही सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है। शिक्षा से ही व्यक्ति का बौद्धिक विकास होता है और शिक्षा से ही एक अच्छे राष्ट्र और देश का निर्माण होता है। मैं शिक्षा के क्षेत्र की बात करूं तो यही पर ही मैं क्षेत्र की जनता को एवं हर समाज के लोंगो के लिए एक राजकीय औद्योगिक विद्यालय, एक राजकीय विद्यालय व एक अस्पताल दिया। जिससे हर समाज के लोंगो को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलता रहेगा चाहे वह किसी भी जाति, समाज या किसी भी पार्टी का हो। मैं हर समाज की शिक्षा और क्षेत्र के विकास लिए हमेशा प्रयत्नशील रहा हूं और हमेशा भविष्य में भी विकास के लिए प्रयत्नशील रहूंगा।

विशिष्ट अतिथि अजय कुमार सिंह ने बेटियों की शिक्षा पर जोर देते हुए सभी लोंगों से अपील किया कि बेटियों को शिक्षित बनाएं। बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे जा रही है। बेटा एक कुल का दीपक है तो बेटियाँ दो-दो कुलों की दीपक है।ं बेटा अगर दीपक है तो बेटियां बाती। इसके साथ अजय सिंह ने कहा कि जन्म से पहले ही बेटियों को गर्भ में ही पैदा होने से पहले ही मर दिया जाता है। भ्रूण हत्या बन्द कर बेटियों को जन्म लेने दो। अगर बेटियां ही नही रहेगी तो सृष्टि कैसे चलेगी। अगर बेटियां न होती तो हम आप भी न होते। प्रबंधक अरुण कुमार प्रजापति ने आये हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस वार्षिक उत्सव एवं महाशिव रात्रि के पर्व पर मेले और विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के लोंगो ने वार्षिकोत्सव एवं मेले का आंनद लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi