सुलतानपुर : पुलिस की मर्जी से नो इण्ट्री में घुसे वाहनों से शहर में लगता भीषण जाम

बस अड्डे से गुजरते प्राइवेट बस

एआरटीओ और कोतवाली पुलिस की सहभागिता से चल रहे अवैध बसअड्डा

सुलतानपुर। प्राइवेट बसों व टैक्सी स्टैंडों और लोडिंग अनलोडिंग की ट्रकें नो इण्ट्री पीरियड में पुलिस की मदद से शहर में घुस रही हैं। जिसके चलते पूरे शहर में जबरदस्त जाम लग जाता है। शहर में भारी वाहनों का दिन में प्रवेश निषेध के बावजूद पुलिसकर्मियों की शह पर ट्रकें बिना रोक-टोक शहर में हर समाय दौड़ रही हैं। जिससे नगर की यातायात व्यवस्था चरमरा जाती है। बताया जाता है कि इसमें पुलिस महकमे की पूरी मेहरबानी है। नगर के प्रवेश द्वार पयागीपुर चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा इन वाहनों से वसूली के लिए प्राइवेट आदमी रखे गये हैं। इन प्राइवेट आदमियों की मुट्ठी गर्म करने के बाद ही ट्रकें व भारी वाहन शहर में प्रवेश कर पाते हैं।

बता दें कि इन भारी वाहनों के नगर में प्रवेश के चलते नगर की सड़कों पर चलना लोहे के चने चबाने के जैसा हो जाता है। जब भी किसी आला अधिकारी से इस बाबत जब जानकारी लेना चाहंें तो पल्ला झाड़ते हुए सड़क चौड़ीकरण की दलील दे कर बात को ही घूमा दिया जाता हैं। ज्यादा बात करेंगे तो वर्दी का रोब दिखाने लगते हैं। आए दिन शहर के मुख्य-मुख्य चौराहे पर भीषण जाम लगता हैं। इन वाहनों के अलावा सड़क की पटरियों को ठेले वाले कब्जा किए रहते हैं। यही हाल शहर के बस स्टैंड का भी है। रोजाना इसी रुट से जिम्मेदार अधिकारियों का आवागमन होता है।इन्हीं जिम्मेदार अधिकारियों के आंखों के सामने से ही रोडवेज बस अड्डे से लेकर डीएम आवास होते हुए गोलाघाट तक यातायात पुलिस और एआरटीओ की देखरेख में प्राइवेट बसों की कतार लगी रहती है। इतना ही नहीं यातायात पुलिस के संरक्षण में ही रोडवेज बसअड्डे से लेकर गोलाघाट तक तीन अवैध टैक्सी स्टैण्ड संचालित हो रहे हैं। इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी नगर राघवेन्द्र चतुर्वेदी ने कहा कि शिकायतें मिली हैं जांच कराकर दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और प्राइवेट टैक्सी स्टैण्ड को नगर से बाहर किया जाएगा।                                                                             

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi