Sultanpur : पुरानी रंजिश में दबंगों ने युवक की गला दबाकर की हत्या

  • छोटे भाई की बारात 12 दिन में निकलनी थी, तीन मासूम हुए अनाथ, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Sultanpur : कोतवाली चांदा क्षेत्र के ढाकापुर गांव में बुधवार देर रात पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान राजकुमार के रूप में हुई है। परिवार में मातम छाया हुआ है। मृतक की गर्भवती पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि तीन मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया।

जानकारी के अनुसार, राजकुमार को गांव के ही कुछ युवकों ने बाग में बुलाया था। परिजनों का आरोप है कि वहां पहले उसकी बेरहमी से मारपीट की गई और फिर गला दबाकर हत्या कर दी गई। जब परिजन मौके पर पहुंचे, तो राजकुमार बेहोशी की हालत में पड़ा था। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने बताया कि गांव में भूमि विवाद और राशन गोदाम को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी। उसी विवाद को लेकर आरोपितों ने वारदात को अंजाम दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर रामचन्द्र, श्यामचन्द्र, लक्की यादव और महावीर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक के छोटे भाई की बारात 12 दिन बाद निकलनी थी, लेकिन अब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें