
Sultanpur : आगामी दुर्गापूजा पर्व को शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी कुमार हर्ष एवं पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में केंद्रीय पूजा समिति के पदाधिकारीगण व विभिन्न पूजा पंडालों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक में प्रशासन ने पंडालों व विसर्जन मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और स्वयंसेवकों की तैनाती सुनिश्चित की जाए। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि शांति भंग करने वाले किसी भी तत्व पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए, ताकि श्रद्धालुओं व आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
मूलभूत सुविधाओं को लेकर नगर पालिका और पंचायतों को साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट, पेयजल की समुचित व्यवस्था एवं जर्जर सड़कों की मरम्मत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
इसके अलावा अग्नि सुरक्षा पर विशेष बल देते हुए सभी पंडालों में अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता अनिवार्य बताई गई। ध्वनि नियंत्रण को लेकर न्यायालय के निर्देशों का पालन करने और निर्धारित डेसिबल सीमा में ही लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की हिदायत दी गई।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने केंद्रीय पूजा समिति तथा प्रतिनिधियों से अपील की कि वे प्रशासन को पूर्ण सहयोग दें, ताकि दुर्गापूजा का पर्व शांति, सौहार्द और उल्लास के वातावरण में संपन्न कराया जा सके।










